Baby Quickening In Pregnancy: एक मां के लिए प्रेग्नेंसी का हर एहसास अपने आप में ही बेहद खास होता है. इससे उसकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई होती हैं. जब से एक मां को यह पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है तब से ही उसे अपने बच्चे की पहली हलचल का कड़ा इंतजार रहता है. हर दिन वह बच्चे के हिलने डुलने के महसूस करने के एहसास का इंतजार करती रहती है. कई बार मां को पता भी नहीं चलता है कि यह बच्चे की मूवमेंट है या फिर पेट में गैस है. इसलिए बच्चे की पहली हलचल के समय और उससे जुड़ी कई बातों के बारे में जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं इस प्रकार के एहसास के बारे में. वीडियो में जानें पेट में बच्चा कब घूमना शुरू करता है ?
Baby Quickening In Pregnancy: Every feeling of pregnancy for a mother is very special in itself. Many memories are attached to it. Ever since a mother comes to know that she is pregnant, she is desperately waiting for the first movement of her baby. Every day she waits for the feeling of the baby moving. Many times the mother does not even know that it is the movement of the child or there is gas in the stomach. That's why one should know about the time of the first movement of the child and many things related to it. Let us know about this type of feeling. Watch Video and Know Pet Me Baccha Kab Ghumna Shuru Karta Hain ?
#PetMeBacchaGhumnaKabShuruKartaHain
~HT.97~PR.111~ED.120~